आध्यात्म
पुलिस अधीक्षक ने महाकुम्भ मेला 2025 प्रयागराज से जल लाकर आम जनमानस को वितरित किया गया

संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री के निर्देशन में बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पुलिस लाइन में महाकुम्भ मेला प्रयागराज के सफल आयोजन के उपरान्त महाकुम्भ न पहुँच पाने वाले आम जनमानस को संगम का जल फायर टैंकर में लाये गये पवित्र जल को आम जनमानस को वितरण किया गया । पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर में अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद संतकबीरनगर के फायर टैंकर लाकर वितरित किया जा रहा है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह, प्रभारी यातायात परमहंस सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।