शराब ठेका खुलने के विरोध में धरने पर बैठे बस्ती के लोग

वेलकम इंडिया
कांधला। मोहसीन रहमानी। नगर के कैराना मार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी के समीप शराब ठेका खुलने पर मोहल्ले के लोगों ने दूसरे दिन भी जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की है। कस्बे के कैराना रोड पर स्थित नवीन सब्जी मंडी के निकट शराब का ठेका खोला जा रहा है ठेकेदार के द्वारा दुकान के बाहर बोर्ड भी लगा दिया गया है। शराब का ठेका खोले जाने से बस्ती के लोग नाराज हैं और उच्च अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं। आरोप है कि शराब का ठेका नियमों को ताख पर रखकर खोला जा रहा है। शराब के ठेके के निकट एक तरफ मंदिर है तो दूसरी तरफ मस्जिद मौजूद है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस सहित उप जिलाधिकारी को शिकायत कर शराब ठेका हटवाने की मांग की थी।बुधवार को दूसरे दिन कॉलोनी के महिला ओर पुरुषों ने हंगामा प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग के द्वारा शराब ठेका खोलने की अनुमति दी गई है। ठेकेदार के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकान खोलने का बोर्ड लगा दिया गया। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि शराब ठेका खुलने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा शराब ठेका खुलने से उनके मोहल्ले में शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा। शराब ठेके के निकट हिंदू समाज का पूजा स्थल मंदिर है तो दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय की मस्जिद है, जबकि नियम है कि धार्मिक स्थल के समीप शराब ठेका नहीं खोला जाएगा। इसके बावजूद भी शराब ठेका खोला जा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर नियम विरुद्ध खोले गए शराब के ठेके को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहे।