महामाया देवी मेले का पूजा अर्चना के साथ सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति के प्रतीक है, मेलों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। डॉ राजकुमार सांगवान निकटवर्ती गांव सीकरी खुर्द में नवरात्रों में लगने वाले ऐतिहासिक, धार्मिक महामाया देवी मेले के प्रथम नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ मेले का फीता काटकर उद्घाटन कर रहे थे। पूजा अर्चना में विधायक डॉ मंजू शिवाच, पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली, एसडीएम डॉ पूजा गुप्ता, पालिका के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, एसीपी ज्ञान प्रकाश राय, तहसीलदार रजत सिंह सहित नगर पालिका के सभासद एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सांसद डा राजकुमार सांगवान ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति व सभ्यता से जुड़े हैं। इसलिए युवा पीढ़ी को मेलो से शिक्षा मिलती है।उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वह मेलों से प्रेरणा लेकर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। विधायक डॉ मंजू सिवाच,पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव एवं ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने भी मेलों की मेले की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए मेले व त्यौहार भावी पीढ़ी को शिक्षा देते हैं। हमें मिलजुल कर अपने त्योहारों को मनाना चाहिए। एसडीएम पूजा गुप्ता ने कहा कि देवी मेले के दौरान दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियों की हर सुख सुविधा के प्रति पुलिस एवं प्रशासन पूर्ण रूप से गंभीर है। आने जाने वाले सभी मार्गों को ठीक करने के साथ-साथ मेले की सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रशांत त्यागी ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सीसीटीवी कैमरो के द्वारा मेले की हर गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। महिला पुलिस कर्मियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस का सख्त अंकुश रहेगा। पुलिसकर्मियों को निर्धारित पॉइंट पर मुस्तैदी से तैनात रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर पालिका के अधिकारियो के अलावा रालोद के जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी रणबीर दहिया सत्येंद्र तोमर दीपक त्यागी दीपक वत्स आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।