सरकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 08 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रामलीला मैदान, कविनगर, गाजियाबाद में विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को हितलाभ वितरण एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि विधायक सदर संजीव शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने श्रमिकों से जुड़ी योजनाओं जैसे बाल श्रम, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजनाएं, अटल आवासीय विद्यालय योजना आदि पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय की मंडल स्तरीय प्रवेश परीक्षा 2025 में कक्षा 9 की टॉपर कु. अन्नया सैनी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में निम्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता दी गई। जिसमें मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना – 2 लाभार्थी, बाल श्रमिक विधा योजना – 5 लाभार्थी, कन्या विवाह सहायता योजना – 2 लाभार्थी, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना – 5 लाभार्थी, खाद्य एवं रसद विभाग, 5 लाभार्थियों को राशन कार्ड, 5 लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का स्वीकृति पत्र, 5 ई-केवाईसी विक्रेताओं को प्रशस्ति पत्र, समाज कल्याण विभाग – 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) – 6 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, राजस्व विभाग – 10 लाभार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदीप कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक गाजियाबाद, वेद प्रकाश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीयूष कुमार राय, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, दिग्विजय सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, वाई.पी. सिंह, जिला सूचना अधिकारी, अरुण कुमार शर्मा, अध्यक्ष, कविनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, राकेश अनेजा, आईआईए मंडल प्रभारी, संजय अग्रवाल, अध्यक्ष, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सुशील अरोड़ा, अध्यक्ष, बीएस रोड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि संजीव शर्मा ने उपस्थित जनता से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और जनसेवा केंद्रों पर जाकर योजनाओं का पंजीकरण कराने की जानकारी दी।