राजनीति

सरकार ने तीन साल में विकास के नए आयाम स्थापित किए : पार्वती दास

वेलकम इंडिया

गरुड़। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर गरुड़ विकासखण्ड मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक पार्वती दास ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस मौके पर 126 शिकायतें दर्ज की गई। विकासखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में विधायक पार्वती दास ने कहा कि गरुड़ में प्रत्येक गांव में सड़क पहुंच गई है। विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि धामी सरकार ने विकास का नया इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि आज गरुड़ हेली सेवा से जुड़ गया है। यह विकास का ताजा उदाहरण है। जनसभा को संबोधित करते हुए दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार के पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और नकल विरोधी कानून लाकर उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर घर तक पेयजल पहुंचाने और हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है। गरुड़ क्षेत्र में हेली सेवा शुरू होने को उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि बताया, जिसकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह दशक उत्तराखंड के विकास के लिए स्वर्णिम होगा और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी से प्रदेश को अग्रणी बनाने में सहयोग करने की अपील की और अधिकारियों को शिविर में आई समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।विधायक पार्वती दास ने भी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए युवा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को अभूतपूर्व बताया। इस मौके पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न स्टालों एवं चिकित्सा शिविरों समेत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाया गया। शिविर में दर्ज अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही तुरंत निस्तारण किया गया। शिविर में तेरह 13 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। समूह की महिलाओं को 4 करोड़ 68 लाख के चैक वितरित किए गए। पांच महिलाओं को लक्ष्मी किट बांटे गए।सहकारिता विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत तीन किसानों को शून्य ब्याज दर पर मध्यकालीन ऋण के चेक वितरित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button