महाकुंभ के लिए तैयार पहली ‘फायर फाइटिंग’ बोट, 50 फीट दूर तक पहुंचाएंगी पानी, भोपाल में हुआ निर्माण

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे सुरक्षित और सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। खासतौर पर घाटों की सुरक्षा को लेकर नई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।
भोपाल में तैयार की गई देश की पहली फायर फाइटिंग बोट्स महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात की जाएंगी। इन बोट्स की खासियत यह है कि ये नदी के पानी का इस्तेमाल कर 50 मीटर तक आग बुझाने में सक्षम हैं। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में भीड़भाड़ और संकरी जगहों पर फायर ब्रिगेड की पहुंच मुश्किल होती है। ऐसे में ये बोट्स एक बड़ी राहत साबित होंगी।
फायर फाइटिंग बोट्स का डिजाइन और टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश फायर डिपार्टमेंट ने भोपाल की एक प्राइवेट कंपनी को यह बोट्स बनाने का ऑर्डर दिया है। फिलहाल इनकी टेस्टिंग भोपाल के छोटे तालाब में की जा रही है। टेस्ट के शुरुआती नतीजे संतोषजनक रहे हैं। अब इन्हें नदी में और फिर गंगा में फाइनल टेस्टिंग के लिए ले जाया जाएगा।
6 बोट्स का ऑर्डर, तैयारियों में तेजी
यूपी सरकार ने इस तरह की 6 बोट्स का ऑर्डर दिया है। निर्माणकर्ता दावा कर रहे हैं कि ये बोट्स महाकुंभ के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। अधिकारी भी इनकी क्षमता से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। प्रयागराज में ये बोट्स घाटों की सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभाएंगी।