अग्निशमन अधिकारी ने नगर के होटल रेस्टोरेंट में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का किया निरीक्षण

बागेश्वर, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी जीएस रावत ने नगर क्षेत्र में विभिन्न व्यवसायिक केंद्रों का निरीक्षण किया अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने नगर में स्थित प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आपात स्थिति में शॉर्ट सर्किट,और आग लगने जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवसाइयों से अपने प्रतिष्ठानों में फायर रिस्क उपकरण लगाने की अपील की है।वही जिन व्यवसायिक संस्थानों में पूर्व में चेतावनी और अपील के बाद भी विशेष फायर रिस्क उपकरण नही लगाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई और चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।वही एफएसओ ने तहसील रोड,गोमती पुल,स्टेशन रोड सहित नगर के प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर रिस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संबंधित मालिकों को मानकों के अनुसार आवश्यक अग्निशमन व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के आवश्यक दिशा– निर्देश दिए। होटल तथा बार के प्रबन्धक/स्वामी को क्रमशः अपने अपने होटल तथा बार में NBC- 2016 के पार्ट- 4 में निहित अग्नि सुरक्षा मानकों का जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिशीघ्र पालन किए जाने हेतु नोटिस भेजा गया।