सोते रहे परिवार,1.22 लाख नकदी,बीस लाख के गहने और बीस किलो देशी घी चोरी

वेलकम इंडिया
हरेन्द्र शर्मा हापुड़ जनपद के कपूरपुर थाना क्षेत्र के छज्जुपुर गांव में सोमवार रात को दो परिवार सोते रहे और चोरों ने 20 लाख के आभूषण व 1.22 लाख रुपये नकदी चोरी कर ली। चोर घर से 20 किलो देसी घी भी ले गए। जब परिवार सोकर उठे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। परिजनों ने 112 पर सूचना दी। जानकारी होने पर पहुंचे एएसपी विनित भटनागर और साथ ही क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान संग पहुंची।थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश तिरपाठी ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्राम छज्जूपुर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र महीपाल सिंह ने बताया कि गलैक्सी पेकटेक लिमिटेड में पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं।वह अक्सर कंपनी के काम से लंदन आता जाता रहता है। उसका परिवार गांव में रहता है। सोमवार रात को वह अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ घर पर सो रहा था। करीब बारह बजे चोरी ने पहलू मकान के बाहरी हिस्से में लगे जगंले को उखाड़कर मकान के अंदर घुसने का प्रयास किया होगा लेकिन कमरे की कुंदी लगी होने पर वह सफल नहीं हो सके तो चोरों ने छत के रास्ते की ओर से घर में प्रवेश किया। घर में कूलर चल रहा है, कूलर की तेज आवाज और गहरी नींद के चलते सभी सोए हुए थे। चोरों ने कुछ कमरों की कुंदी लगाकर लगा चोरी करते हुए अलमारी और संदूक खंगाल डाले ।इस दौरान चोरों ने घर में रखे सोने के आभूषण जिनकी कीमत 20 लाख रही है ,चोरी कर लिए। घटना की जानकारी सुबह चार बजे तब हुई जब नगेन्द्र सिंह की पत्नी राजेश देवी ने उठकर पूजा घर की ओर गई तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है और संदूक और अलमारी के ताले टूटे हुए हैं। सुबह जब परिजनों ने घर के अंदर चोरी की घटना को देखा तो परिजनों के होश उड़ गए वहीं परिजनों का इस बड़ी चोरी के बाद रोरो कर बुरा हाल है। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।