ग़ाज़ियाबाद

जिलाधिकारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन मूल्यों पर डाला प्रकाश

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सोमवार को संविधान निमार्ता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निदेर्शों के क्रम में आज जनपद में सभी जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी भारत के संविधान के निमार्ता हैं। हम सभी को उनकी विचारधारा, उनकी सीख को आत्मसात करना चाहिए। सभी लोग समाज व देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि हर समाज की भलाई के लिए कार्य किया। बाबा साहेब ने महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत कार्य किया, श्रमिकों के हितों को हमेशा ध्यान में रखा। बाबा साहेब के बारे जितना कुछ कहा जाए उतना कम है, उन्हें नौ भाषाओं का ज्ञान था तो डिग्री प्राप्त करने में वे आगे रहे। बाबा साहेब एक ऐसा व्यक्तिव हैं जो सदी में एक ही होता है और सौभाग्य भारत को मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहेब को समझने और उनके विचार को जानने की महत्ता साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। उनके विचारों को आत्मसात कर भारत अच्छी दिशा की ओर अग्रसर है। बाबा साहेब की दूरदर्शिता देश के लिए बहुत कारगर साबित हो रही है। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ रहा है। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलें। उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए व सभी को समान अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए। डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने बाबा साहब की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चल कर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान हमेशा देते रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें। इस अवसर पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम चन्द्रेश कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गान प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button