शहर-राज्य
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मगहर महोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा

संतकबीरनगर।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कबीर चौरा मगहर के प्रांगण में दिनांक 28 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव आयोजन के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में डयूटी पर लगाये गये विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के रोकथाम हेतु महोत्सव में वर्दी एवं सादे वस्त्रों में पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लगायी गयी है ।