कर तथा करेत्तर से निगम ने पिछले वर्ष के सापेक्ष की 60 प्रतिशत अधिक वसूली

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। शहर के विकास कार्यों को रμतार देने के लिए नगर निगम कड़ी मेहनत कर रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा लगभग 60 प्रतिशत की अधिक वसूली की गई ह, जो की सराहनीय है। जिस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा टैक्स विभाग टीम की सरहाना की गई और जोनल प्रभारी को बेहतर कार्य करने पर शाबाशी दी गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट नगर आयुक्त की समक्ष प्रस्तुत की गई। जिसमें दशार्या गया कि पिछले वर्ष टैक्स विभाग द्वारा 354 करोड़ की वसूली की गई थी जो कि इस बार 60 प्रतिशत तक बढ़ी है। जिसमें 619 करोड़ की वसूली इस वित्तीय वर्ष में टैक्स विभाग द्वारा की गई है। 265 करोड़ की वसूली अधिक की गई है अवगत कराया गया, बैठक में सभी जोन के जोनल प्रभारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इस बार बेहतर टैक्स वसूली तथा नॉन टैक्स वसूली की गई है। 350 करोड़ हाउस टैक्स वसूली हुई है और लगभग 270 करोड़ की करेत्तर से वसूली की गई है। जिसका श्रेय निगम अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों तथा सम्मानित जनता को भी जाता है। जिनके द्वारा जागरूक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है जो की सराहनीय है। बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र की मॉनिटरिंग में हुए कार्यों की भी सराहना की गई। इसी क्रम में लगातार शहर हित में कार्यवाही किए जाने के निर्देश देते हुए टीम को मोटिवेट किया गया।