ईद मेले का ठेका 28 लाख 50 हजार में छूटा

वेलकम इंडिया
टांडा जिला रामपुर। मंगलवार को नगर पालिका के सभागार में ईद मेला और ठेका नखासा की नीलामी हुई।पालिकाध्यक्ष,तहसीलदार और ईओ की मौजूदगी में हुई नीलामी में ईद मेले का ठेका 28 लाख 50 हजार रुपये में शाहजेब के नाम व ठेका नखासा एक लाख 87 हजार रुपये में हाजी लियाकत अली के नाम छूटा। ईद मेला की अवधि पांच दिन रहेगी।मंगलवार को नगर पालिका के सभागार में अध्यक्ष साहिबा सरफराज, तहसीलदार शिव कुमार और इओ पुनीत कुमार की उपस्थिति में ईद मेला व नखासा ठेका की बोली लगी।नीलामी से पूर्व अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेके की शर्तों एवं नियमों को पढ़कर सुनाया गया। ईद मेले की पहली बोली नगर के सईद की 20 लाख रुपये आयी, दूसरी बोली अंसब अली 21 लाख,जबकि तीसरी बोली नाजिम बेग की 22 लाख रुपये आयी।इस तरह सर्वाधिक बोली 28 लाख 50 हजार रुपये के आधार पर ईद मेले का ठेका नगर निवासी शाहजेब के नाम छूटा।ठेका मेला में कुल 18 ठेकेदारों ने भाग लिया।ठेका मेले के लिए नीलामी से पूर्व प्रत्येक ठेकेदार से दस लाख रुपये जमानत राशि के तौर पर ड्रॉμट द्वारा जमा कराये गए थे। जबकि ठेका नखासा सर्वाधिक बोली एक लाख 87 हजार रुपये के आधार पर पुराने ठेकेदार हाजी लियाकत अली के नाम छूटा।ईद मेला की अवधि पांच दिन निर्धारित की गई है।गौरतलब है कि नगर में करीब एक शताब्दी से रमजान माह के बाद ईद का चांद नजर आते ही ईद मेला लगता है।मेले में मनोरंज के साधनों के साथसाथ जरूरत के विभिन्न सामानों की दुकानें लगती हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी सरफराज आलम, प्रधान लिपिक धनीराम सैनी, लेखा लिपिक शुभम भारती, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सहित सभासद एम सगीर, तस्लीम पहलवान, हाजी हारून, मुल्ला मुशर्रफ, मोहम्मद शफीक,मेराजुल इस्लाम, नेता तस्लीम, साकिब सैफी और फारूक हुसैन अक्खू आदि मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया कि ईद मेले के आयोजन हेतु सम्बंधित विभागों से अनुमति प्राप्त करने की जिम्मेदारी सम्बंधित ठेकेदार की होगी।मेले में सरकार द्वारा प्रतिबंधित किसी सामग्री का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।