ग़ाज़ियाबाद

लक्ष्यों के आधार पर भूमि चिन्हांकन एवं गडढ़े खुदान मार्च 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएं: प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन, गाजियाबाद मे प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद की अध्यक्षता में आहूत की गयी। उक्त बैठक में समितियों के नामित एवं पदेन सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में पी०पी०टी० के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण अभियान2024 के अन्तर्गत कराये गये कार्यों तथा वृक्षारोपण सत्र 2025-26 हेतु उ०प्र० शासन द्वारा आवंटित लक्ष्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। सर्वप्रथम प्रभागीय निदेशक द्वारा उ०प्र० शासन द्वारा दिये गये लक्ष्यों को विभागवार अवगत कराया गया तथा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि लक्ष्यों के आधार पर भूमि चिन्हांकन एवं गडढ़े खुदान मार्च 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण कराकर उसकी सूचना प्रभागीय निदेशक, गाजियाबाद के कार्यालय को उपलब्ध कराये। वृक्षारोपण से सम्बन्धित सभी कार्यदायी विभागों को निर्देशित किया गया कि सी०एम० डेसबोर्ड पर माहवार सूचना अपलोड करने हेतु वृक्षारोपण की सफलता प्रतिशत की सूचना दिनांक 29.01.2025 तक सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद को उपलब्ध करायें। जिला गंगा समिति की बैठक में महोदया द्वारा जिला गंगा प्लान के बारे में चर्चा की गयी। कृषि विभाग को हिण्डन मे बहकर जा रहे कीटनाशक उत्प्रवाह की सूचना उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजियबाद को निर्देशित किया गया कि ग्राम गंगा समितियों को सकिय किया जाये एवं समस्त सूचनायें प्रभागीय निदेशक कार्यालय गाजियाबाद को उपलब्ध करायी जायें। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्रभागगीय निदेशक द्वारा बैठक में जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद गाजियाबाद में ग्रेप—3 व 4 के अन्तर्गत पारित आदेशों का कडाई से अनुपालन कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button