प्रशासन ने टाण्डा में सिंचाई विभाग की भूमि कराई कब्जामुक्त

वेलकम इंडिया
टाण्डा जिला रामपुर। प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को सिंचाई विभाग की भूमि को कब्जामुक्त कराया। उपजिलाधिकारी कुमार गौरव, क्षेत्राधिकारी कीर्तिनिधि आनंद, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नवीन कुमार सिंह और अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार की निगरानी में पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी ने गाटा संख्या 223 व 351 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने कार्रवाई शुरू की। नगर के मुख्य मार्ग स्थित गाटा संख्या 351 पर बनी 13 पक्की दुकानें, 3 टीन शेड की दुकानें और 5 खोखे जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिए गए। हालांकि, अतिक्रमणकारियों ने इसे गाटा संख्या 352 के तहत अपनी भूमि बताते हुए प्रशासन को दस्तावेज दिखाए, जिससे दुकानदारों और अधिकारियों के बीच मामूली नोकझोंक भी हुई। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह भूमि गाटा संख्या 351 के अंतर्गत सिंचाई विभाग की है, जिसके बाद कार्रवाई निर्विघ्न पूरी हुई। इसके बाद प्रशासन की टीम ने झंडा चौक मार्ग स्थित हिंदुस्तान राइस मिल के पास पहुंचकर गाटा संख्या 223 रकबा 0.133 हेक्टेयर भूमि को भी अतिक्रमणमुक्त कराया, जिसका आंशिक भाग राइस मिल के फड़ में शामिल था। कब्जामुक्त कराई गई जमीनों पर सिंचाई विभाग ने सरकारी भूमि का बोर्ड लगवा दिया, और बुधवार को तारों से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। इससे पहले, प्रशासन ने सोमवार को मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को स्वंय कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी।नियमानुसार नोटिस भी जारी किये गए थे। कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहा, जिससे कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। इस दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अजीत सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार, हल्का लेखपाल नवीन कुमार काम्बोज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।