अपर गन्ना आयुक्त (क्रय) ने पेड़ी प्रबंधन प्लाटो का निरीक्षण किया

वेलकम इंडिया
नूरपुर : विश्वेश कनौजिया अपर गन्ना आयुक्त(क्रय) उ.प्र. लखनऊ ने जनपद बिजनौर की चीनी मिल चांगीपुर, गन्ना समिति नूरपुर के ग्राम दौलतपुर में कृषक अब्दुल रशीद पुत्र अल्लादिया एवं ग्राम खानपुर में करन सिंह पुत्र घनश्याम एवं फारूख पुत्र बल्लन खां के प्लाटों में गन्ना किस्म को 0238 पेड़ी प्रबन्धन आर एम डी मशीन के संचालन एवं नैनो डी ए पी के छिडकाव का निरीक्षण किया। अपर गन्ना आयुक्त (क्रय) इसके बाद ग्राम असगरीपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने कमलेश पत्नी स्व. राजेन्द्र सिंह के खेत में गन्ना बुवाई का निरीक्षण किया। कृषका से बात की कृषको द्वारा बताया गया कि बीज गन्ने को थायोफिनेट मिथाईल से उपचारित कर ट्राईकोडर्मा का प्रयोग कर बुवाई की जा रही है। अपर गन्ना आयुक्त(क्रय) उ.प्र. लखनऊ ने कमलेश पत्नी स्व. राजेन्द्र सिंह पेड़ी गन्ना किस्म को 0118 में फफूंदीनाशक/कीटनाशकों के छिड़काव का सुझाव दिया। तथा कृषका को बताया कि चीनी मिल द्वारा पावर ब्रीडर 25 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जा रहा है। उसका लाभ अवश्य ले। उन्होंने अनिल कुमार पुत्र राजपाल सिंह एवं प्रदीप कुमार पुत्र सुखराम के डबल टेंच विधि से बोये गये खेत में गन्ना किस्म को 0238 में पेडी प्रबन्धन डिवाईस के संचालन का निरीक्षण किया तथा कृषकों से बात करते हुए नैनो डी.ए.पी. एवं एन.पी.के. के पर्णीय छिड़काव के महत्व के बारे में बताया तथा चोटी बेधक के नियंत्रण के लिये लाईट ट्रेप लगाने का सुझाव दिया। प्रदीप कुमार पुत्र सुखराम के खेत में छोटे ट्रैक्टर पर रोटावेटर द्वारा गुडाई की जा रही थी। अपर गन्ना आयुक्त (क्रय) ने कृषकों को चीनी मिल द्वारा छोटे ट्रैक्टर पर दिये जा रहे 1.25 लाख के अनुदान की जानकारी देते हुये फसल पर पर्णीय छिडकाव का सुझाव दिया। अपर गन्ना आयुक्त(क्रय) गन्ना विकास परिषद चाँदपुर/चीनी मिल चाँदपुर के ग्राम इस्माईलपुर का भी भ्रमण किया गया जहाँ उन्होंने कृषक विजयपाल सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह के टैन्च विधि से बोये गये खेत गन्ना किस्म को 0118 में पेडी प्रबन्धन डिवाईस के संचालन को परखा कृषक से बात करते हुये खेत में खाली स्थानों को भरने (गैप फीलिंग) का सुझाव दिया। इसी गांव में उन्होंने कृषक अजीत पुत्र धर्मपाल सिंह के टैन्च विधि से बोये गये खेत गन्ना किस्म को.शा. 13235 मे पेडी प्रबन्धन डिवाईस के संचालन को देखा तथा खेत से मिटटी का नमूना लेकर जाँच करने के लिये भेजा और कृषक को मिटटी के जाँच के परिणाम के आधार पर ही उर्वरकों की संतुलित मात्रा का प्रयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में कृषक सौ सिंह पुत्र रोज सिंह के शरदकालीन में बोये गये गन्ना किस्म को लख. 16202 के साथ गोभी, गन्ने के साथ टमाटर एवं गन्ने के मिर्च के सहफसली खेत का भी निरीक्षण किया। क्षेत्र निरीक्षण के दौरान उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद हरपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर पी एन सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक चांदपुर वी एम पाठक, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति नूरपुर मनोज कोंट एवं जिले की सभी गन्ना विकास परिषदों के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सहित चांगीपुर चीनी मिल से उपाध्यक्ष गन्ना जितेंद्र मलिक, मुख्य गन्ना प्रबंधक सोमवीर सिंह, मुख्य गन्ना प्रबंधक इंद्रवीर सिंह, उप गन्ना प्रबंधक राजवीर सिंह, उप गन्ना प्रबंधक संजीव खोखर, क्षेत्रीय अधिकारी उदयराज सिंह आदि रहे।