बस स्कूटी की टक्कर के बाद हुआ हादसा, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

वेलकम इंडिया
नूरपुर। नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर एक रोडवेज बस और स्कूटी की टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया। टक्कर के बाद बस में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी बस जल गई। हालांकि, गनीमत यह रही की कि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को नूरपुर मुरादाबाद हाईवे पर अस्करीपुर के पास एक रोड़वेज बस ने स्कूटी सवार पुजारी को टक्कर मार दी जिसके बाद बस में अचानक से आग लग गई। आग लगने पर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई राहगीरों ने आनन फानन में बस में सवार लोगों को जैसे तैसे सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कूटी के घिसटने की वजह से बस में आग लगी। सूचना मिलते ही नूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।