मधुबन बापूधाम योजना के अर्जित क्षेत्र का ड्रोन सर्वे शुरु

गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार मधुबन बापूधाम योजना के संपूर्ण अर्जित क्षेत्र का ड्रोन सर्वे प्रारंभ किया गया। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य योजना के संपूर्ण क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का सटीक आकलन करना है। ड्रोन सर्वे के माध्यम से प्राप्त डाटा को योजना के सजरा प्लान और लेआउट प्लान पर सुपरइंपोज किया जाएगा। इस तकनीकी प्रक्रिया से वास्तविक स्थलीय स्थिति के अनुरूप योजना का लैंड ऑडिट करना संभव होगा। जिससे भविष्य में बेहतर योजना निर्माण और प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा। ड्रोन सर्वे अत्यंत सटीकता और कम मानवीय संसाधन लागत में किया जाने वाला आधुनिक और कुशल तकनीकी कार्य है। इसके माध्यम से उच्च रिजॉल्यूशन आर्थो फोटो और विस्तृत 3डी मॉडल तैयार किया जाएगा, जिससे योजना क्षेत्र की बारीकी से जांच और विश्लेषण किया जा सकेगा। यह पहल क्षेत्रीय विकास में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।