तथास्तु सेवा समिति ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

वेलकम इंडिया
मेरठ। तथास्तु सेवा समिति के द्वारा रविवार को स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। तथास्तु सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि तथास्तु सेवा समिति के 50 सदस्यों ने जसवंत राय ब्लड सेंटर मेरठ में स्वैच्छिक रक्तदान किया। तथास्तु सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य रक्त के अभाव से किसी व्यक्ति की मृत्यु न हो। तथास्तु सेवा समिति के सदस्य समाज को रक्तदान करने के लिए जागरूक भी करते है तथा कुछ लोगो के मन मे जो रक्तदान न करने की भ्रांति बनी हुई है ऐसे लोगो को रक्तदान करने से व्यक्ति को स्वयं क्या क्या स्वास्थ्य लाभ होते है ये भी बताते है। गोपाल शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करता है उसे हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती है, रक्तचाप की समस्या कम होती है, ब्लड शुगर की समस्या कम करने में मदद मिलती है, त्वचा की समस्याओं में लाभ मिलता है, बालो की समस्याओं में लाभ होता है, कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने में लाभ होता है तथा इनके अतिरिक्त अन्य स्वास्थ्य लाभ भी होते है। गोपाल शर्मा ने कहा सबसे बड़ा लाभ यह है कि हमारे द्वारा किया गया 1 यूनिट रक्तदान तीन लोगों की जान बचाने के काम आ सकता है। तथास्तु सेवा समिति के सदस्यों को रक्तदान के उपरांत मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वैछिक रक्तदान कार्यक्रम में जसवंत राय ब्लड सेंटर के प्रभारी अनुज गौड़ व ब्लड सेंटर की पूरी टीम का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। स्वैछिक रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रताप विराज मिश्रा (सचिव तथास्तु सेवा समिति), गुलाब सिंह (उप सचिव तथास्तु सेवा समिति), प्रज्ञा शर्मा (उपाध्यक्ष तथास्तु सेवा समिति), इंदु रानी (कोषाध्यक्ष तथास्तु सेवा समिति), बॉबी राजपूत, यश गोस्वामी, अमित भारद्वाज, अंकित शर्मा, शोभित तोमर, अन्नत खेप्पड़, रजनी वर्मा, निहारिका गोयल, शैली राजपूत, शीतल व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।