महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर ( अनिल वशिष्ठ )। उत्थान फाउंडेशन द्वारा डी जी आर पब्लिक स्कूल, निवाड़ी रोड, मोदीनगर में महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरूआत उत्थान फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए की गई। उन्होंने कहा, “मासिक धर्म एक सामान्य प्रक्रिया है, फिर भी आज भी इससे जुड़े विषयों पर संकोच और भ्रांतियाँ समाज में प्रचलित हैं। हमारा उद्देश्य इन बाधाओं को हटाना और किशोरियों को सही जानकारी देना है।” इस अवसर पर दो विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया: डॉ. कविता शर्मा (स्वास्थ्य विशेषज्ञ) ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली स्वच्छता, हाइजीन प्रैक्टिसेस और आवश्यक सावधानियों के विषय में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही संक्रमण और अन्य समस्याओं से बचाव का प्रमुख उपाय है। सपना गुप्ता (पोषण विशेषज्ञ) ने मासिक धर्म के समय लिए जाने वाले संतुलित आहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को आयरन, कैल्शियम और फाइबर युक्त भोजन के महत्व की जानकारी दी और बताया कि घरेलू आहार में थोड़े बदलाव लाकर भी सेहतमंद जीवनशैली अपनाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंतर्गत 100 छात्राओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। डॉ अलका चौधरी ने छात्राओं से कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने व समस्या से संबंधित सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित किया ह्ण विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्य डॉक्टर सोनल चौधरी ने उत्थान फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रचना शर्मा, पूनम व नीरज शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा।