स्व. श्री जगदीश कुमार मित्तल जी एवं श्रीमती सुमन मित्तल जी की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

वेलकम इंडिया
मथुरा।समाज सेवा एवं परोपकार की भावना को समर्पित स्व. श्री जगदीश कुमार मित्तल जी एवं श्रीमती सुमन मित्तल जी की पुण्य स्मृति में सेठ कन्हैयालाल धार्मिक ट्रस्ट के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर के समापन समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्टजनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रिय घृति मित्तल ने अपने संबोधन में कहा, ह्लबचपन से ही हमने अपने बाबा स्व. श्री जगदीश कुमार मित्तल जी को सेवा करते देखा है। उनकी सेवा भावना से हमें भी प्रेरणा मिली कि हम समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करें। इस पुण्य अवसर पर शामिल होकर हमें अत्यंत आत्मिक सुख की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर धनेश मित्तल(प्रबंध ट्रस्टी, सेठ कन्हैयालाल धार्मिक ट्रस्ट, मथुरा) ने कहा, ह्लसमाज सेवा का सबसे श्रेष्ठ रूप जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। यह नेत्र चिकित्सा शिविर दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि है, जो जीवनभर सेवा के मार्ग पर चले। गोपाल प्रसाद अग्रवाल(भरतपुर वाले) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ह्लनेत्र ज्योति से वंचित व्यक्तियों की सहायता कर हम उनके जीवन में प्रकाश ला सकते हैं। यह आयोजन निश्चित रूप से समाज के लिए अनुकरणीय प्रेरणा देगा। मुकेश अग्रवाल एवं श्री रवि अग्रवाल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ह्लइस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और जरूरतमंदों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती हैं। शिविर में दूर-दराज के अंचलों से आए 401 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 120 रोगियों के मोतियाबिंद आॅपरेशन संपन्न किए गए। समापन समारोह में नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में सात्विक उपाध्याय, महेश चंद्र अग्रवाल (कसेरे), रामनिवास अग्रवाल (टोंटी वाले), सारिका अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, भारत भूषण, राजेश मित्तल, नीता मित्तल, सन्देश मित्तल, सुभाष सक्सेना (उ.प्र. प्रदूषण सलाहकार) सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे। समापन समारोह में नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया अंत में श्री सुनील कुमार शर्मा ने समस्त अतिथियों, चिकित्सा दल और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।