एनएसएस इकाई द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (दिल्लीएनसीआर कैंपस) की एनएसएस यूनिट ने समाज सेवा की भावना को प्रबल करते हुए गाजिÞयाबाद ब्लड सेंटर और मणिपाल अस्पताल के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में छात्रों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह आयोजन पूरी तरह सफल और सार्थक बना।शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रक्तदान के महत्व को उजागर करना था। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों की उत्साही भागीदारी ने यह साबित किया कि जब हम समाज की सेवा के लिए एकजुट होते हैं, तो सकारात्मक बदलाव जरूर आते हैं। शिविर की मुख्य झलकियाँ: रक्तदान शिविर झ्र जीवन बचाने का संकल्प गाजिÞयाबाद ब्लड सेंटर की विशेषज्ञ टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया को पूरी सावधानी और चिकित्सा मानकों के अनुसार संपन्न किया एनएसएस यूनिट ने गाजिÞयाबाद ब्लड सेंटर और मणिपाल अस्पताल का हार्दिक धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही, 100 से अधिक सभी प्रतिभागियों, रक्तदाताओं, डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी सक्रिय भागीदारी ने इस पहल को सार्थक बनाया। एसआरएमआईएसटी दिल्लीएनसीआर निदेशक डॉ.एस.विश्वनाथन, डॉ. आर. पी. महापात्रा, डीनएस. आर.एम.आई.एस.टी,डॉ. नवीन अहलावत, डीन विज्ञान एवं मानविकी,डॉ. धौम्या भट्ट, डीन आईक्यूएसी के मार्गदर्शन से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मल शर्मा, डॉ. पंकज वार्ष्णेय, चीफ प्रॉक्टर, राकेश पांडे, डिप्टी प्रॉक्टर दुआरा एक सफल कार्यक्रम कराया गया यह रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और मानवता की सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था। ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि हर व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।