शिक्षा

एसआरएम में एनसीसी बी- प्रमाण पत्र परीक्षा का सफल आयोजन

वेलकम इंडिया

मोदीनगर ( अनिल वशिष्ठ )। एसआरएम आईएसटी दिल्लीएनसीआर कैंपस, मोदीनगर में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कैडेट्स के लिए बी- प्रमाण पत्र की प्रायोगिक एवं लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। प्रायोगिक परीक्षा तथा लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा 37 वाहिनी एनसीसी गाजियाबाद के कमान अधिकारी कर्नल संदीप पांडे के निर्देशन एवं 13 गर्ल्स वाहिनी की प्रशासनिक अधिकारी मेजर मुन्नी पंकज के नेतृत्व में संपन्न कराई गई। इस परीक्षा में एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मोदीनगर सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कुल 301 कैडेट्स सम्मिलित हुए। कैडेट्स की परीक्षा प्रायोगिक एवं लिखित दोनों प्रारूपों में कराई गई, जिसमें ड्रिल टेस्ट, शास्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राμट एवं बैटल क्राμट, कम्युनिकेशन जैसी परीक्षाएं शामिल थीं। यह परीक्षा दो वर्षीय प्रशिक्षण के आधार पर आयोजित की गई। परीक्षा के आरम्भ में संस्थान के निदेशक डॉ० एस. विश्वनाथन ने कैडेट्स को एनसीसी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं के जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करता है। संस्थान के डीन, प्रोफेसर डॉ० आर. पी. महापात्रा डीन (साइंस एंड ह्यूमैनिटीज) प्रोफेसर डॉ० नवीन अहलावत, डीन आईंक्यूएसी , डॉ० धौम्या भट्ट ने बताया कि यह परीक्षा एनसीसी कैडेट्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि यह उनके प्रशिक्षण और अनुशासन का मूल्यांकन करती है। बी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। परीक्षा को सफल बनाने में 35 यूपी वाहिनी मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी . के सिंह, सूबेदार मेजर परमानंद , सूबेदार सरदार सिंह ,नायब सूबेदार अμतार हुसैन, हवलदार पवन कुमार, हवलदार संजीत , सूबेदार थापा, हवलदार भूपराम, हवलदार संतोष, जीसीआई सोनिया, 37 यूपी वाहिनी गाजियाबाद के हवलदार बलवंत सिंह, नायक सूबेदार रामनरेश, हवलदार भूपेंद्र सिंह, सूबेदार ज्ञानसिंह, सूबेदार अमरजीत सिंह, जीसीआई सुमन एवं संस्थान के एन सी सी केयर टेकर आॅफिसर डॉ संदीप कुमार , एन सी सी प्रशिक्षक ज्योति सचदेवा , एन सी सी प्रशिक्षक देवराज सिराधना का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button