छात्रों को परीक्षा को एक उत्सव के रूप में लेना चाहिये-डॉ एस सी अग्रवाल

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर गाजियाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा 2025 के लाइव के लिए स्मार्ट बोर्ड में, प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल ने की इसमें लगभग 400 छात्रों और 50 अध्यापकों ने प्रतिभाग ।किया और पीएम मोदी जी के परीक्षा में चर्चा 2025 को बहुत ध्यान से सुना पीएम मोदी ने कहा कि माता-पिता अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे बल्की बच्चों को खुद सपने चुनने दे उन्होंने बताया कि बच्चों को एग्जाम के लिए बेहतरीन तैयारी करने के लिए पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने की सलाह दी जिससे वह परीक्षा में समय से क्वेश्चन पेपर हल करने का गुण सीखेंगे उन्हें कहा कि बच्चे पढ़ाई करें लेकिन किताबी कीड़ा ना बने बल्कि जो उन्हें पसंद है उसे लेकर पेंशन दिखाएं और आगे बढ़े उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने माता-पिता से सब बातें शेयर करते हैं वह कभी डिप्रेशन में नहीं आते हमेशा खुश रहते हैं उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को उचित मात्रा में नींद लेनी चाहिए उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें मिलेट्स खाने में प्रयोग करने चाहिए गेहूं के साथ ज्वार, बाजरा, मक्का, जो आदि का इस्तेमाल हमें खाने में करना चाहिए इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है निरोगी रहता है स्वस्थ शरीर का बीमारी से बच्चे रहना नहीं बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करना है उन्होंने बताया कि अगर जीवन में हम सफल होना चाहते हैं तो हमें विफलताओं को अपना टीचर बनाना होगा और उनसे सीखना होगा कि उनके ऊपर विजय कैसे प्राप्त की जा सकती है उन्होंने प्रकृति के बारे में बच्चों को कहा कि हमें अपनी प्रकृति का और ध्यान रखना चाहिए हमें अपनी आदतों को प्रकृति के अनुसार ही ढालना चाहिए उन्होंने बताया कि हमें शांत रहना सकारात्मक सूचना ही हमारे जीवन में बहुत अच्छे अवसर प्रदान करता है स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सतीश अग्रवाल जी ने भी सभी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के बच्चों को शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया कि वह खूब मेहनत करें और स्वस्थ रहें अच्छा भोजन ले पूरी नींद ले और सुबह मॉर्निंग वॉक करें मॉर्निंग वॉक में नाक से बहुत तेज सांस ले और छोड़े जिससे ब्लड में ऑक्सीजन का कंसंट्रेशन बढ़े और आपका दिमाग स्वस्थ रहेगा पानी भरपूर मात्रा पिया कीजिए खाने में हल्का भोजन ले पढ़ाई हमेशा लिखकर प्रैक्टिस करें पुराने क्वेश्चन पेपर को कई बार पढ़ें और उन टॉपिक को पढ़ें और उन्हें लिखकर देखें उनकी बार-बार प्रेक्टिस करें जिससे परीक्षा में किसी भी तरह का समय आप लोगों का बर्बाद ना हो परीक्षा को एक उत्सव के रूप में लेना चाहिए परीक्षा का दबाव अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है।रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव वर्मा ने बताया कि जब हम कोई पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करते हैं तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि वह क्वेश्चन किस टॉपिक का आया है तो हमें उन सभी टॉपिक को उसे क्वेश्चन पेपर पर लिख लेना चाहिए और उन टॉपिक की बेहतरीन तैयारी करनी चाहिए। इस बात का बहुत विशेष ध्यान दें की एग्जाम में पूरे क्वेश्चन अटेम्प्ट करे। अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह प्रवीण कुमार संजीव कुमार, राजीव जांगिड़, राहुल त्यागी गौरव,रितेश मौर्य, अखिलेश मौर्य त्यागी,महानंद, आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाएं और स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।