नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों का बीआरसी नेकपुर पर हुआ भव्य स्वागत

वेलकम इंडिया
टाण्डा। भगतपुर-टांडा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से तीन मेधावी छात्रों का नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में चयन होने पर बीआरसी नेकपुर में उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके विद्यालयों के शिक्षकों और अभिभावकों की सराहना की। चयनित विद्यार्थियों में कम्पोजिट विद्यालय रुस्तमपुर तिगरी की छात्रा गुलफिजा, प्राथमिक विद्यालय खपरैल की मिलक के छात्र आफताब आलम, और प्राथमिक विद्यालय बढ़पुरी मझरा कुरी के छात्र हिमांशु शामिल हैं। इस उपलब्धि पर गुरुवार को बीआरसी नेकपुर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहाँ खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने गुलफिजा को एक दिन के लिए बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) के रूप में दायित्व सौंपकर उसे प्रोत्साहित किया। समारोह में सम्बंधित विद्यालययों के शिक्षक उस्मान अली, कुंवर प्रताप, दीपक कुमार और रामप्रसाद सहित डॉक्टर रईस आलम आदि उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह सफलता परिश्रम, समर्पण और मार्गदर्शन का परिणाम है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।