कांधला कॉलेज के छात्र ने विधानसभा में रखे अपने विचार

वेलकम इंडिया
काँधला। मोहसीन रहमानी। कॉलेज काँधला में अध्ययनरत् बीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी नाजिम मलिक द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित ह्यह्यमाय भारतह्णह्ण के अन्तर्गत 28 एवं 29 मार्च, 2025 को उत्तर प्रदेश विधान सभा लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय ह्यह्यविकसित भारत युवा संसद महोत्सव के अन्तर्गत भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर ह्यह्यअधिकारों, कर्त्तव्यों और प्रगति की यात्राह्णह्ण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। हमारे संविधान में दिये गये अधिकारों एवं कर्त्तव्यों को श्रेष्ठ तरीके से विधान सभा में प्रस्तुत करने वाले होनहार छात्र का कॉलेज प्रबन्ध समिति के सदस्यों, महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं प्रवक्तागणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र द्वारा बताया गया कि हमारे कॉलेज चैयरमेन डॉक्टर साहब सिंह एवं डॉ. आशीष तोमर की प्रेरणा एवं अनुभवी प्रवक्तागणों के मार्गदर्शन से अपने विचार प्रस्तुत करने की कला सीखने को मिली है, उसी के फलस्वरूप ये अवसर प्राप्त हुआ है। कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान छात्र विधान सभा सत्र में रखे गए विचारों की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।