सफल होने तक जीवन पथ पर संघर्ष करो, सफलता जरूर मिलेगी: संजय द्विवेदी

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। दी शान सेन्ट्रल एकेडमी दुधारा में शैक्षिक सत्र 2024-25 के छात्र छात्राओं को रिजल्ट कार्ड दिया गया। स्मार्ट ड्रेस प्रतियोगिता में 81, शत प्रतिशत उपस्थिति के 21 व ज्वेलर्स आफ एकेडमी के रूप में 31 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को रिपोर्ट कार्ड के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र,मेडल व स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी वसी अहमद खान व संचालन प्रधानाचार्य हीरालाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि अपने लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखो और उसी दिशा में कदम बढ़ाते रहो। कभी हार मत मानो, जीत तुम्हारे कदम चूमेगी। कठिन परिश्रम और लगन से ही सफलता मिलती है। जब तक सफल न हो जाओ जीवन पथ पर संघर्ष करते रहो। श्री द्विवेदी ने कहा कि बहुत कम समय में दी शान सेंट्रल अकादमी ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। क्षेत्र के नौनिहालों का भविष्य विद्यालय परिसर में सुरक्षित है। कम समय में विद्यालय ने बहुत विकास किया है। बेहतर शैक्षिक माहौल के लिए विद्यालय प्रबंधन तंत्र व सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी वसी अहमद खान, मोहम्मद परवेज अख्तर, प्रधानाचार्य हीरालाल, अमन वसी, एहतेशाम खान, शाहीन खान, महेन्द्र प्रताप पाण्डेय, मृदुल त्रिपाठी, सूरज कुमार, शब्बीर अहमद, शाइस्ता खातून, शमा खान, समीदा खातून, सना खान, सबा प्रवीन, मुबस्सेरा खातून, नूर अμशां खातून, अखिलेश कुमारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।