एसएसबी 43वीं के जवानों ने स्कूली बच्चों को कराया योगाभ्यास

वेलकम इंडिया
ककरहवा/सिद्धार्थनगर। 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के सीमा चौकी ककरहवा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटरकॉलेज ककरहवा के छात्रछात्रों को योगाभ्यास कराया गया क सीमा चौकी ककरहवा के प्रभारी निरीक्षक राम प्रताप सिंह के द्वारा स्कूली बच्चों को योग के महत्व के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया कि योग हम सभी के लिए अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक क्रिया है । योगाभ्यास से हम अपने शारीर को स्वस्थ रखते हुए अपने जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव ला सकते है क योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जा सकता है। योग के माध्यम से हम अपने शरीर के अंगों की प्रक्रियाओं को भी नियमित कर सकते है और भविष्य में होने वाली गंभीर विमरियो से बचाव किया जा सकता है क इसी उदेश्य से राजकीय इंटर कॉलेज ककरहवा के स्कूली छात्रों को जागरूक करते हुए वाहिनी के योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया क साथ ही छात्र-छात्राओं को केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती होने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में एस.एस.बी कार्मिकों के साथ साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव व अन्य शिक्षकगण तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।