ग़ाज़ियाबाद

श्रीमद्भागवत कथा पंचम दिवस का आयोजन

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। गाजियाबाद के प्रताप इलाके के सेक्टर 11 रामलीला मैदान में भारतीय सनातन सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के पंचम दिवस पर हरिद्वार से पधारे मोहन गोकुलधाम पीठाधीश्वर पूज्यपाद कृष्णा संजय जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की *बाल लीलाओं* पर गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों के साथ दिव्य प्रकाश डाला। इस शुभ अवसर पर कथावाचक श्री कृष्णा संजय जी महाराज ने माखन चोरी लीला, गोपियों के साथ की लीलाओं, तथा श्रीकृष्ण की बाल्यावस्था की मधुर घटनाओं को सरस भाव से वर्णित करते हुए बताया कि —”मथुरा में जन्म, गोकुल में पालन, वृंदावन में प्रेम, मथुरा में पराक्रम, द्वारका में राजधर्म, हस्तिनापुर में धर्मस्थापन और कुरुक्षेत्र में गीता उपदेश झ्र यह सम्पूर्ण यात्रा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन का दिव्य संकेतन है।उन्होंने ने स्पष्ट किया कि भगवान की प्रत्येक लीला केवल मनोरंजन नहीं, अपितु आत्मा को परमात्मा से जोड़ने वाली आध्यात्मिक साधना का माध्यम है श्रीमद् भागवत कथा के पावन दिवस के यजमान * राजेश पवन * एवं अन्य श्रद्धालुजनों ने विधिवत पूजनअर्चन एवं आरती कर पुण्य प्राप्त किया।कथा पांडाल में पंचम दिवस पर भी भक्तों की विशाल संख्या में उपस्थिति रही और सभी ने भावविभोर होकर पूज्य महाराज श्री के श्रीमुख से श्रीकृष्ण लीलाओं का रसपान किया। कृष्णा संजय जी महाराज ने जानकारी दी कि शुक्रवार की कथा में रुक्मिणी मंगल का पावन प्रसंग होगा। सभी श्रद्धालु समय से पधारकर इस अमूल्य आध्यात्मिक अवसर का लाभ उठाएं। भारतीय सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार श्रीमद् भागवत कथा में सनातन धर्म में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति पंडाल में पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button