श्री सिद्धिविनायक महाविद्यालय एनएसएस विशेष शिविर का हुआ रंगारंग

वेलकम इंडिया
मथुरा/गोवर्धन। श्री सिद्दी विनायक महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। विशेष शिविर में स्वयंसेविकों ने सात दिन तक जागरूकता रैली, स्वच्छता मिशन, स्वास्थ्य, साक्षरता, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों से कस्बा वासियों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने कस्बा गोवर्धन, चारधाम, ग्राम अडींग सूरसाधना स्थली, चंद्र सरोवर, कमल कुंड, परिक्रमा मार्ग आदि पर श्रमदान किया। एनएसएस विशेष शिविर समापन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विनय बौद्ध मिशन शक्ति प्रभारी, महाविद्यालय निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट, श्रीमती मधु शर्मा ने श्री गडेश जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि विनय बौद्ध ने एनएसएस की छात्रायों से कहा की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर और रात को 10 बजे से सुबह 06 बजे तक अगर घर जाने के लिये किसी छात्रा को वाहन नही मिल रहा है सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्पलाइन 112 और 1090 पर बिना डरे कॉल करें। निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट ने राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल संचालन के लिए कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रा अंजली ने होली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। अन्य कार्यक्रमों में गीतकाव्य, दहेज नाटक, भजन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, राजस्थानी लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, होली गायन, झूमर नृत्य, आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां छात्रायों ने दी। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा एवं सतीश शर्मा ने सभी अतिथियों का पटुका उड़ाकर और गिर्राज जी की छवि देकर स्वागत किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय ने बताया कि सात दिन तक विद्यार्थियों ने सामाजिक जागरूकता के अभियान में जो अलख जगाई है उसका कस्बावासी जरूर ध्यान रखेंगे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय एवं पीटीआई दिलीप यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा, कार्यकम अधिकारी भारत उपाध्याय एडवोकेट, पीटीआई दिलीप यादव, विपुल शर्मा, सतीश शर्मा, टीकम सिंह रजावत, भानु अग्रवाल, हारून कुरैशी, जे.पी सिंह, पवन, विष्णुकांत शर्मा, के.पी सिंह, राजेश शर्मा चौधरी आदि रहे।