एसपी ने जिले के समस्त थानों के एंटीरोमियों प्रभारी महिला बीट आरक्षियों के साथ की गोष्ठी दिये निर्देश

वेलकम इंडिया
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मिशन शक्ति, शक्ति दीदीएंटी रोमियो अभियान के संबंध में जनपद के थानों के एंटीरोमियों प्रभारी, महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशु माथुर, समस्त थानों के एंटी रोमियों प्रभारी, महीला बीट अधिकारी आदि कर्मचारीगण-अधिकारीगण मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि सभी महिला बीट पुलिस अधिकारी प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक से सुना जाए एवं उनसे सौम्य व्यवहार कर उनकी शिकायत-समस्या का समाधान अविलम्ब किया जाना चाहिए । इसी क्रम मे एसपी द्वारा महिलाओं-बालिकाओं मे सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति अभियान के तहत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रमुख कस्बों,बाजारों, स्कूल,कालेजों, कोचिंग संस्थानों व बैंकों के आस-पास निरन्तर भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने हेतु, महिलाओं से सम्बन्धित होने वाले अपराधों के बारे में अपने बीट क्षेत्र में जागरूक करने व छात्राओं-महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- 1090-वीमेन पॉवर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108- एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइ?, 102- स्वास्थ्य सेवा के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित कर जागरूक करने तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।