नगर के मुख्य मार्गो पर अवैध रूप सेलगी छोटी बड़ी हार्डिंग को गया हटवाया

वेलकम इंडिया
महमूद रजा जनपद बिजनौर नगीना। शासन के निर्देश पर नगर पालिका अधिकारियों ने नगर के मुख्य मार्गो पर अवैध रूप से लगी छोटी बड़ी हार्डिंग हटवाये गये। होर्डिंग हटने से सड़के खुली खुली दिखाई दे रही है। सोमवार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना सफाई निरीक्षक धीरज राय वर्मा हेड क्लर्क इμितखार जेदी के नेतृत्व मैं सोमवार की दोपहर को अभियान चलाकर स्टेशन रोड से गांधी मूर्ति तक अवैध रुप से लगी बड़ी-बड़ी μलेक्स बोर्ड होडिंर्गों को हटवा दिया जिम कुछ राजनीतिक परियों की तो कुछ स्वागत संबंधी μलेक्सी बोर्ड शामिल थे, साथ ही होर्डिंग लगाने वालों को हिदायत दी है कि पहले पालिका थे परमिशन लेनी होगी। रेलवे स्टेशन रोड और गांधी मूर्ति से होर्डिंग हटाए जाने से बाजार की सड़क खुली खुली दिखाई दे रही है। होर्डिंग हटवाने के अभियान में ,दिनेश कुमार ,रोहित कुमार ,दीपक कुमार, रोहित भगत, बिट्टू सफाई नायक, सोनू कुमार सफाई नायक, महेश चंद सफाई नायक, धीरज कुमार सफाई नायक, अरविंद कुमार सफाई नायक, आदि कर्मचारी शामिल रहे।