क्राइम

होटल में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ा, 12 गिरफ्तार

वेलकम इंडिया

साहिबाबाद।थानाक्षेत्र के शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित होटल क्लासिक रेजिडेंसी में शनिवार रात पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार चलाने वाले होटल प्रबंधक गाजीपुर के खलिसपुर नौनेहरा निवासी रामचंद्र यादव और जीवपुर जमनिया निवासी राजू यादव को गिरफ्तार किया। साथ ही युवतियों से देह व्यापार कराने वाले चार दलाल और इसमें ग्राहक बतौर शामिल होने वाले छह युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा है। होटल से पांच युवतियां रेस्क्यू की गई हैं, जिन्हें महज कुछ रुपयों का झांसा देकर देह व्यापार में धकेला गया था। युवतियों को छोड़ पुलिस ने बाकी सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं होटल मालिक टीलामोड़ के दिल्ली 99 सोसायटी निवासी जितेंद्र कुमार महेश्वरी की गिरफ्तार के लिए टीम गठित की है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस को होटल में देह व्यापार चलने की शिकायत मिली थी। शुरूआती जांच में शिकायत पुष्ट हुई तब पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया। दो दिन पहले एक सिपाही को पुलिसकर्मी को सादा कपड़ों में होटल पर ग्राहक बनाकर भेजा था। शुक्रवार को पुलिस की पूरी तैयारी थी, लेकिन निगरानी के आधार पर कुछ आरोपी तब होटल में मौजूद नहीं थे, इसलिए कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार को पुलिसकर्मी दोबारा पहुंचा और उस समय पूरी टीम के साथ छापा मारते हुए पुलिस ने होटल प्रबंधक रामचंद्र और राजू को गिरμतार कर लिया। एसीपी ने बताया कि होटल के प्रथम तल पर बने तीन कमरों में देह व्यापार होता था। साथ ही बाकी दो कमरों को लड़कों और लड़कियों का अलग-अलग प्रतीक्षा रूम बना दिया गया था। देह व्यापार का पूरा कारोबार होटल मालिक जितेंद्र कुमार महेश्वरी की शह पर चल रहा था। देह व्यापार से प्रतिदिन करीब 30 हजार से 35 हजार की कमाई होटल मालिक हो रही थी। इसमें से वह 9000 रुपये होटल प्रबंधक और स्टाफ को देता था। होटल में मौजूद ग्राहक दिल्ली के सीमापुरी स्थित दिलशाद गार्डन निवासी राहुल, बी ब्लॉक निवासी अमन, कलिंदर कॉलोनी निवासी ताजुद्दीन, दिलशाद कॉलोनी निवासी टिंकू कुमार और दिल्ली के बड़ा मंडोला स्थित गली नंबर आठ निवासी राजू पाल को गिरμतार कर मुकदमे में नामजद किया गया है। पुलिस ने युवतियों को होटल में लाकर देह व्यापार कराने वाले चार दलाल और छह ग्राहक भी गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से 11 मोबाइल जब्त किए हैं। इसके साथ ही होटल से एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें देह व्यापार में धकेली गई सभी युवतियों के नाम और प्रतिदिन उनके ग्राहकों की लिस्ट शामिल थी। यहां तक कि उनके भुगतान की भी जानकारी थी। पुलिस ने रजिस्टर कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button