वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना नरसैना का किया वार्षिक निरीक्षण

वेलकम इंडिया
बुलंदशहर नरसेना। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना नरसैना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना नरसैना पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, बीट बुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, शस्त्रागार, साफसफाई, मालखाना, मैस, आवासीय थाना परिसर थाने में खडे वाहनों आदि को चेक किया गया। महिला हैल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मचारियों द्वारा थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रार्थना पत्रों के निराकरण जांच का परिणाम इत्यादि को क्रमबद्ध तरीके से कम्प्यूटर में व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा थाने में चल रहे निमार्णाधीन कार्य का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को कार्य को गुणवत्तापूर्वक शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नरसैना को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी रखने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही थाना नरसैना पर नियुक्त चौकीदारो को कंबल वितरित किये गये।