परमार्थ संस्था द्वारा शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान

वेलकम इंडिया
झांसी । शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ने और ड्रॉपआउट बच्चों का पुन: नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परमार्थ संस्था द्वारा आज से पांच दिवसीय स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया। अभियान की शुरूआत पाली पहाड़ी गांव से हुई, जहां सरकारी विद्यालय में बच्चों, शिक्षकों और समुदाय के सहयोग से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया गया और नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात अभियान पालिंदा गांव पहुँचा, जहां सहारिया समुदाय के बीच सामुदायिक बैठक के माध्यम से संवाद किया गया। इस बैठक में शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के साथसाथ उन बच्चों की पहचान की गई जो अभी तक स्कूल से बाहर हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द विद्यालय से जोड़ा जा सके। यह अभियान समाज के हाशिए पर रह रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की दिशा में चलाया जा रहा है, जो न सिर्फ उनके भविष्य को उज्जवल बनाएगी, बल्कि संपूर्ण समुदाय को शिक्षित समाज की ओर अग्रसर करेगी। इस मौके पर बीएसए कार्यालय का स्टाफ, सरकारी स्कूलों के शिक्षक, बच्चे तथा परमार्थ संस्था के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।