शहर-राज्य

सघर्ष वाहिनी बागेश्वर द्वारा आतंकवादी और आतंकवाद का किया सामूहिक पुतला दहन

वेलकम इंडिया

बागेश्वर, पुलवामा में घूमने गए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से देश मे आतंकियों को पनाह देने वाले और देश के विरुद्ध षड्यंत्र रच कर देश मे अमन चैन को बाधित करने वाले आतंकी संगठनों और देश को कमजोर करने की साजिश रचने वाले विरोधी देश पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर देश एकजुट है।वही बागेश्वर में भी सघर्ष वाहिनी बागेश्वर द्वारा आतंकवादी और आतंकवाद का सामूहिक पुतला दहन किया गया।संघर्ष वाहिनी के अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व मेंवाहिनी से जुड़े लोग एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए।जहाँ पहले वाहिनी से जुड़े लोगों ने पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की। मौजूद वक्ताओं ने कहा कि देश और देशवासियो की सुरक्षा सर्वोपरि हैँ। पहलगाम की आतंकी हमले ने देश कों नहीं अपितु पूरे विश्व कों झकझोर कर रख दिया हैँ। ऐसे किसी भी आंतकवादियों और आतंकी संगठन कों जड़ से खत्म करने के लिए पूरे विश्व के देशो कों एक मंच में आ कर इनका सफाया करना चाहिए। उन्होंने कहा ये चूक कही न कही सुरक्षा और खुपिया एजेंसियों की भी है क्यों देश के लगभग 2000 नागरिकों कों बिना सुरक्षा के पहलगाम में छोड़ दिया गया।उन्होंने कहा कि हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैँ और केंद्र सरकार कों जल्द से जल्द सभी आंतकवादियों और उनके पनाहगारो को कड़ी सजा देनी चाहिए।कार्यक्रम में कवि जोशी जिलाध्यक्ष संघर्ष वाहिनी, रमेश पाण्डेय (कृषक) संरक्षक, प्रकाश पाण्डेय संरक्षक, नवनीत बिष्ट जिला महामंत्री, सुनील पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष,नागेंद्र मनवाल, महेश नगरकोटी, संस्कार भारती,दिव्यांशु पिंडारी,अनमोल कुमार,हेम जोशी, जगदीश पाठक,मयंक चौबे,रमेश दानू,वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button