
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में हिंसा और गुंडागर्दी फैलाने का आरोप लगाया है। AAP का कहना है कि बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं और चुनावी प्रचार में दहशत का माहौल बना रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वह हिंसा और गुंडागर्दी पर उतर आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा कर अपनी पार्टी के प्रचार में लगा दिया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग खुलेआम गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं और उन्हें पैसे और सामान बांटने का काम कर रहे हैं।
केजरीवाल ने आशंका जताई कि चुनाव के दिन बीजेपी के लोग वोटरों को डिस्टर्ब कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी के गुंडों ने जो हिंसा की है, उसका दिल्ली जवाब देगी। अब दिल्ली ये सब नहीं सहने वाली है।” साथ ही, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस को चुनाव से हटा दिया गया है और वे बीजेपी के प्रचार में सहयोग कर रहे हैं।
सीएम आतिशी ने भी बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके भतीजे ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और पार्टी के प्रचार सामग्री को नष्ट किया। आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि बिधूड़ी ने महिला कार्यकर्ताओं को गालियां दीं और उन्हें धमकाने की कोशिश की।