शिक्षा

एस.आर.एम. इंस्टीट्यूट में विशेष दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन

वेलकम इंडिया

मोदीनगर,( अनिल वशिष्ठ)। एस.आर.एम. इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली-एनसीआर कैंपस में विशेष दीक्षांत समारोह भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षणिक शोभायात्रा के आगमन से हुई, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण ने वातावरण को आध्यात्मिक रूप से सुवासित किया। इस विशेष दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री, माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि का सम्मानपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत संस्थापक चांसलर डॉ. टी. आर. परिवेन्धर, (एस.आर.एम. आईएसटी) ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थान की उपलब्धियों और प्रगति पर प्रकाश डाला। कुलपति डॉ. मुथामिझचेलवन द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ,जिसमें संस्थान की विगत वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण दिया गया।संस्थापक चांसलर द्वारा औपचारिक रूप से दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीक्षांत भाषण दिया, जिसमें छात्रों को उत्कृष्टता तथा समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया गया। इसके पश्चात डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का परिचय प्रस्तुत किया गया और मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें डिग्रियां प्रदान की गईं। इसके बाद स्नातकों को आचार संहिता का पालन करने की शपथ दिलाई गई।डिग्रियों के औपचारिक वितरण के उपरांत संस्थापक चांसलर द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा की गई। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे समारोह का समापन अत्यंत गौरवमयी और प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। एसआरएमआईएसटी दिल्ली एनसीआर.निदेशक ,डॉ.एस. विश्वनाथन,डॉ. आर. पी. महापात्रा, डीन ,डॉ. नवीन अहलावत, डीन विज्ञान एवं मानविकी,डॉ. धौम्या भट्ट, डीन आई क्यू ए सी, डॉ. गीता भवानी, डीन रिसर्च के मार्गदर्शन से इवेंट मैनेजमेंट चेयरपर्सन और सदस्यों दुआरा यह शानदार आयोजन एक बड़ी सफलता है। यह दीक्षांत समारोह संस्थान की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बनकर, स्नातकों के लिए एक प्रेरणादायक और अविस्मरणीय अवसर सिद्ध हुआ। अलीगढ कलेक्ट्रेट में दिनेश कुमार गोयल सभापति ने कहा किसान हमारा अन्नदाता है फसल को ध्यान में रखते हुए बिजली की किसी भी प्रकार की कटौती न की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button