एस.आर.एम. इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव रूबरू 2025 का भव्य आयोजन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर ( अनिल वशिष्ठ )। एस.आर.एम. इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली-एनसीआर कैंपस में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ह्लरूबरू 2025ह्व का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साह एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल रचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव है, बल्कि छात्रों की बहुआयामी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच भी है। समारोह की शुरूआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन, प्रार्थना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया। ह्लकॉस्मिक कार्निवलह्व थीम पर आधारित इस शानदार कार्यक्रम का उद्घाटन स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. धौम्या भट्ट (डीन, आईक्यूएसी एवं संयोजिका झ्र रूबरू 2025) ने ह्लसेलिब्रेट, क्रिएट, कैप्टिवेट ” विषय पर अपने विचार रखते हुए युवाओं को रचनात्मकता और नवाचार की ओर प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता दयाल, मेयर, नगर निगम गाजिÞयाबाद ने अपने प्रेरणादायक उद्घाटन भाषण में शिक्षा एवं संस्कृति के समन्वय की सराहना की और विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया। मंच पर उनके साथ डॉ. एस. विश्वनाथन (निदेशक), डॉ. आर. पी. महापात्रा (डीन), डॉ. धौम्या भट्ट (डीन, आईक्यूएसी) और डॉ. नवीन अहलावत (डीन, विज्ञान एवं मानविकी) भी मौजूद रहे। इन दो दिनों में कुल 41 कार्यक्रमों के जरिए छात्रों ने अपनी कला, जुनून और सोच का प्रदर्शन किया।