शहर-राज्य

सड़क सुरक्षा की मुहिम रहेगी जारी : जिला कलेक्टर

वेलकम इंडिया

धौलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जैसा आयोजन किसी माह तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह समाप्त हुआ है लेकिन सड़क सुरक्षा जागरूकता मुहिम जारी रहेगी । जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि विद्यालय संचालक बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक छात्रों का परिवहन ना करे और थोड़े से लाभ के लिए विद्यार्थियों के जीवन को खतरे में ना डालें और यातायात नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि दंडात्मक कार्रवाई से यदि आप नियमों की पालना करते हैं तो आप अपने जीवन के साथ धोखा कर रहे हैं। एन एच ए आई सुरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपातकाल परिस्थितियों में एनएचएआई द्वारा वाहन खराब हो जाने की स्थिति में वाहन की मरम्मत कर सड़क दुर्घटना में घायल को तत्काल प्रभाव से नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाया जाता है।इस अवसर पर जैन समाज की ओर से यमराज और चित्रकूट के नाटक का मंचन किया गया, जिसमें उन्होंने अपील की, कि डुप्लीकेट हेलमेट का उपयोग न करें सिर पर सदैव आईएसआई मार्क का हेलमेट ही लगाए। समापन समारोह के दौरान न्यू रॉयल पब्लिक विद्यालय की ओर से यातायात नियमों को लेकर एक नाटक का मंचन किया गया। समारोह के विद्यालय द्वारा यातायात नियमों से संबंधित साइनों का भी प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना को लेकर शपथ ग्रहण कराई गई। समापन समारोह से पूर्व विद्यालय के बच्चों द्वारा यातायात नियमों को लेकर रैली निकाली गई जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ऑडिटोरियम पर समाप्त हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button