मॉकड्रिक में पुलिस लाइन पर दंगाइयों का हमला, हरकत में आई फोर्स ने एक को किया ढेर

वेलकम इंडिया
बरेली। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार की सुबह अचानक बड़ी तादात में बलवाई और दंगाई घुस गए। अंदर घुसते ही पुलिस पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। इस मंजर ने पुलिस कर्मियों के बीच बेचैनी बढ़ा दी। पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग में एक दंगाई को ढेर कर दिया, जबकि, एक गंभीर रुप से घायल हो गए। उसके बाद सभी दंगाई वहां से फरार हो गए। लेकिन पुलिस कर्मियों को तब राहत का एहसास हुआ जब उनको इस बात का पता चला कि यह दंगाई और बलवाई असली नहीं बल्कि नकली हैं। इस मौके पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि होली के मद्देनजर एसएसपी ने दंगाईयों के खिलाफ पुलिस का रिहर्सल कराया। जिसमें अचानक एक दर्जन के करीब दंगाई परेड ग्राउंड में पहुंचते हैं। जहां पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे पुलिस टीम के साथ दंगाइयों को समझाने का प्रयास करते हैं। लेकिन, दंगाई पुलिस को देख कर पुलिस के खिलाफ एक साथ नारे लगाने शुरू कर देते हैं। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी दंगाई बात करने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने विरोध किया तो गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आंसु गैस के गोले छोड़ते हुए लाठी चार्ज कर दी। लेकिन, दंगाई ने इतने में फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में एक दंगाई को ढेर कर दिया। जबकि, एक दंगाई गंभीर रूप से घायल हो गया और बाकी सभी उपद्रवी वहां से फरार हो गए। हालाकि, पुलिस को पता चला कि यह कोई दंगाई नहीं हैं। बल्कि, उन्हीं के साथी पुलिस कर्मी हैं और यहां कोई बवाल नहीं बल्की मॉक ड्रिल हो रहा था। जिसे देख एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस कर्मचारियों की प्रशंसा की। इस दौरान फायर बिग्रेड भी पुलिस लाइन ग्राउंड में मौजूद थीं। जिससे आगजनी की घटना पर काबू पाया जा सके। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।