सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम कुम्हेड़ा एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर मुμत बिजली योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योजना की वर्तमान स्थिति और प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। यूपीनेडा द्वारा जानकारी दी गई कि कैनरा बैंक ने 65 और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 72 लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत किए हैं। अब तक 146 लाभार्थियों के घरों की छतों पर सोलर पैनल की स्थापना की जा चुकी है, जिनमें से 144 सिस्टम पूरी तरह इंस्टॉल हो चुके हैं। इनमें से 103 सिस्टम में स्मार्ट मीटर भी लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष 356 मीटरों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। सीडीओ अभिनव गोपाल ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंकों के रीजनल आॅफिस से समन्वय स्थापित कर सम्बंधित अभिलेखों को समय पर पूर्ण कराया जाए ताकि सभी ऋण जल्द वितरित किए जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अभिलेख फर्म एवं यूपीनेडा द्वारा चेकलिस्ट के साथ आरएम आॅफिस में उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने यूपीनेडा को निर्देशित किया कि जिले में 500 सोलर रूफटॉप पावर प्लांट्स की स्थापना शीघ्र पूरी कराई जाए और नेट मीटरिंग का कार्य विद्युत विभाग से जल्द से जल्द संपन्न कराया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद के सभी आरडब्ल्यूए, एओए और क्रियाशील सोलर वेंडर्स की संयुक्त बैठक आयोजित कर, उन्हें योजना की प्रक्रिया, लाभ और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जाए ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें।