नागरिक सुरक्षा कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर जश्न मनाया गया

वेलकम इंडिया
नागरिक सुरक्षा कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर जश्न मनाया गया । सर्वप्रथम चीफ वार्डन सर ने नवनियुक्त उप नियंत्रक महोदय नीरज चक जी को बुके देकर सम्मानित किया इसके उपरांत कटघर डिवीजन वार्डन मोहम्मद खालिद सिविल लाइन डिवीजन वार्डन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता प्रभारी कोतवाली डिवीजन वार्डन अशोक कुमार गुप्ता जी ने उप नियंत्रक महोदय को बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उप नियंत्रक महोदय ने भारतीय संविधान की शपथ दिलाई ।उप नियंत्रक महोदय व चीफ वार्डन महोदय के द्वारा विगत 2023- 2024 में सराहनीय कार्य करने वाले वार्डन्स को अपर जिलाधिकारी नगर के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपनियंत्रक व चीफ वार्डन ने नागरिक सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वार्डन्स को भविष्य मे और अधिक लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा 76 वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी । प्रभागीय वार्डन मोहम्मद खालिद , अशोक कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता व डिप्टी डिवीजन वार्डन विचित्र शर्मा जी ने भी उपनियंत्रक व चीफ वार्डन सर व समस्त वार्डन्स को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । इस अवसर पर पूर्व डिवीजन वार्डन तनवीर बारी शम्सी पूर्व चीफ वार्डन के के रस्तोगी , वसीम अख्तर, राजेश गुप्ता,सिकंदर हुसैन,परवेज खा ,पूनम बंसल ,शबाना परवीन, शबीना परवीन ,अहमद हुसैन ,अमित भटनागर अब्दुल रहमान ,नीतू सक्सैना ,बबीता विश्नोई ,शकील अहमद खान आदि ने भी अपने विचार रखें तथा समस्त वार्डन्स को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । इस कार्यक्रम का संचालन नागरिक सुरक्षा कोर के वरिष्ठ वार्डन सय्यद मौहम्मद हाशिम ने बड़ी कुशलतापूर्वक किया।अंत मे चमन शर्मा व तुषार अग्रवाल जी ने सभी अतिथियो को थन्यवाद दिया।