दिल्ली

रिपब्लिक डे फुल ड्रेस रिहर्सल: कई रास्ते रहेंगे बंद, यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ें

दिल्ली: रिपब्लिक डे की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में 22 जनवरी शाम 6 बजे से 23 जनवरी सुबह 10:30 बजे तक परेड रूट से बचने की सलाह दी गई है। इस दौरान कुछ प्रमुख रास्तों पर यातायात प्रतिबंध होंगे, जबकि कुछ वैकल्पिक रास्तों पर यात्रा की जा सकती है।

फुल ड्रेस रिहर्सल विजय चौक से सुबह 10:30 बजे शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी। इस कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक और हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

बंद रहने वाले रास्ते:

  • विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर 22 जनवरी शाम 6 बजे से यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
  • रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर 22 जनवरी रात 11 बजे से परेड समाप्ति तक यातायात बंद रहेगा।
  • 23 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से ‘सी’ हेक्सगन-इंडिया गेट से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक कोई क्रॉस ट्रैफिक अनुमति नहीं होगी।
  • 23 जनवरी को तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर सुबह साढ़े 10 बजे से यातायात बंद रहेगा।

जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते:

  • रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी फ्लाईओवर, राजघाट, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, धौला कुआं, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग।
  • आइएसबीटी ब्रिज, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।
  • चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से अजमेरी गेट की ओर भी वैकल्पिक रास्ते हैं।

यदि आप इन दिनों दिल्ली में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें ताकि आप जाम से बच सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button