80 देशों के प्रतिनिधि लेंगे व्यापार मेले में हिस्सा: आईआईए

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में बिल्ड भारत एक्सपो का मार्च माह में आयोजन करेगा। इसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, बिल्डिंग एंड कंंस्ट्रक्शन मेटेरियल, इलेक्ट्रिक एंंड इलेक्ट्रानिक्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के उद्यमी स्टॉल पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे, जिसमें देश व प्रदेश के अलावा करीब 80 देश के प्रतिनिधियों को एक्सपो के लिए बुलावा भेजा गया है। गुरूवार को फॉर्च्यून होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईआईए के मंडलीय चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि बिल्ड भारत एक्सपो-2025 भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक आईआईए की ओर से लखनऊ में उत्पादों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता रहा,लेकिन इस बार आईआईए चार श्रेणी के उत्पादों को बिल्ड भारत एक्सपो-2025 को भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया बिल्ड भारत एक्सपो 19 से 21 मार्च 2025 तक चलेगा,जो उत्तर प्रदेश ओडीओपी और एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार और एक्सपोर्ट काउंसिल की ओर से प्रमाणित है। इसमें गाजियाबाद के 50 और देश भर के 400 से अधिक उद्यमी चार श्रेणियों में अपने उत्पादों को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए उद्यमियों में उत्साह है, जिससे उनके उत्पादों को देश-विदेश में नई पहचान मिलेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव जेपी कौशिक,गाजियाबाद चेप्टर चेयरमैन संजय अग्रवाल,मनोज कुमार, प्रदीप गुप्ता,एसके शर्मा,उमेश अग्रवाल,सचिव हर्ष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, डिविजनल चेयरमैन राकेश अनेजा,जेपी कौशिक,अमित नगालिया,रमन मिगलानी, संदीप गुप्ता,दिनेश गर्ग आदि उपस्थित रहे। उद्यमियों के लिए भारत सरकार की ओर से बिल्ड भारत एक्सपो में प्रतिभाग करने के लिए छूट दी गई है, जिसमें स्टाल के लिए 75 प्रतिशत की सब्सिडी और एक्सपो में माल की आवाजाही खर्च के लिए जमा किए गए रुपए में से 25 हजार रुपए वापस दिए जाएंगे। यह प्रमुख कार्यक्रम औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देने और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया के सामने भारत की विनिर्माण(मैन्यूफैक्चरिंग)क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस एक्सपो का 19 मार्च को सुबह 11बजे उद्घाटन होगा। 21 मार्च को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आमंत्रित हैं। 340 स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया आदि सहित 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों के आने की उम्मीद है।