आध्यात्मशहर-राज्य

अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर की 533 बैंक शाखाओं में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी

जम्मू। तीन जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा में ज्यादातर शिवभक्त पवित्र हिमलिंग के दर्शन करने को आतुर हैं। इस बार भी यात्रियों में खासा उत्साह है श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पांच दिन में करीब दो लाख श्रद्धालु आॅनलाइन और आॅफलाइन अग्रिम पंजीकरण करवा चुके हैं। तीन जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा में ज्यादातर शिवभक्त पवित्र हिमलिंग के दर्शन करने को आतुर हैं। इस बार भी यात्रियों में खासा उत्साह है। पिछली यात्राओं में 15 से 20 दिन में ही हिमलिंग अंतर्ध्यान हो गए थे। पवित्र गुफा के नजदीक पहाड़ी इलाकों में भी मौसम में बदला है। देशभर की 533 बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। यात्रा शुरू होने पर मौके पर भी पंजीकरण सुविधा दी जाएगी। जिले में श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है। गत 16 अप्रैल से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शुरू हुए पंजीकरण का सिलसिला जारी है। यहां तीन दिन में 233 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है। यात्रा पंजीकरण को लेकर शनिवार को शाखा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। यहां 43 भक्तों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया। इसमें बालटाल मार्ग पर बाबा का दर्शन करने वाले 20 और पहलगाम के रास्ते जाने वाले 23 यात्री शामिल रहे। बता दें कि गत वर्ष जहां पूरे यात्रा सीजन के दौरान कठुआ जिले से 400 के करीब भक्तों ने यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। वहीं, इस बार तीन दिन में ही पंजीकरण का आंकड़ा 233 पहुंच चुका है। इसमें 93 भक्त बालटाल और 140 भक्त पहलगाम के रास्ते बाबा का दर्शन करने के लिए पवित्र गुफा की ओर जाएंगे। इसमें सबसे खास पहलू यह है कि इनमें 75 महिला श्रद्धालु शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button