सासनी पुलिस की अन्तर्राज्यीय बाइक सवार दो बदमाशों से हुई मुठभेड़ में राजकुमार उर्फ राजू को लगी गोली

वेलकम इंडिया
सासनी। सोमवार की देर रात्रि में पुलिस की अन्तर्राज्यीय बाइक पर सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरे को भागने में सफलता मिली। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक मोटर साइकिल सहित तमंचा कारतूस बरामद किए हैं और पुलिस दूसरे भागे बदमाश की तलाश कर रही है। घायल अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कालीचरन गाँव लालगढी थाना सासनी का रहने वाला है। गिरμतार अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल के संबन्ध में जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है जिसके संबंध में थाना बदरपुर जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली में अभियोग पंजीकृत है । पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा ने बताया कि थाना सासनी पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो अन्तर्राज्यीय बदमाश जिनके पास अवैध असलाह है वह मोटरसाइकिल से गाँव लालगढी से तिलोठी होते हुए अलीगढ की तरफ जा रहे है, बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, कोई गंभीर घटना कर सकते है । उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे । जिसके उपरांत कार्यवाही करते हुए तिलोठी गोपालपुर से सासनी आने वाली रोड पर थाना सासनी पुलिस की बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि सहअभियुक्त संजू अंधेरे होने की वजह से फायदा उठाकर मौके से भाग गया। जिसकी गिरμतारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडा गया बदमाश शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय अपराधी हैं जो पूर्व में जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध लगभग दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे आदि संगीन धाराओं में जनपद हाथरस , अलीगढ, आगरा, दिल्ली अभियोग पंजीकृत है।