महाकुंभ के लिए रेल और रोडवेज बसें नाकाफी

वेलकम इंडिया
बरेली। महाकुंभ के मद्देनजर अप-डाउन 14 विशेष ट्रेनें और बरेली होते हुए प्रयागराज जाने-आने वाली ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसके बावजूद संगम में डुबकी लगाने के इच्छुक लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। रेल टिकट कन्फर्म कराने के लिए लोगों द्वारा सिफारिशें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग कोटा लगवाकर टिकट कन्फर्म कराने में कामयाब भी हो रहे हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को मायूसी मिल रही है। बरेली जंक्शन पर सोमवार, मंगलवार को प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर यात्रियों की मारामारी की स्थिति थी। भीड़ इतनी अधिक थी कि दिव्यांग कोच में भी सामान्य यात्री बैठे दिखाई दिए। कुछ यात्री तो आपातकालीन खिड़कियों से कोच में घुसते हुए देखे गए, जबकि कुछ यात्री ट्रेन के दरवाजों के ऊपर बैठकर यात्रा कर रहे थे। बरेली जंक्शन पर सोमवार, मंगलवार को प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर यात्रियों की मारामारी की स्थिति थी। भीड़ इतनी अधिक थी कि दिव्यांग कोच में भी सामान्य यात्री बैठे दिखाई दिए। कुछ यात्री तो आपातकालीन खिड़कियों से कोच में घुसते हुए देखे गए, जबकि कुछ यात्री ट्रेन के दरवाजों के ऊपर बैठकर यात्रा कर रहे थे। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। इस दौरान चार अमृत स्नान पर्व हैं। महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के साथ ही अयोध्या और वाराणसी जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में भी दो महीने पहले ही सीटें फुल हो चुकी हैं। 14241-42 नौचंदी एक्सप्रेस में नो रूम होने के कारण एक महीने तक टिकट बुकिंग बंद है। इस ट्रेन में अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे। योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस में भी नो रूम है। 31 जनवरी, तीन और सात फरवरी को चलने वाली 15074-73 त्रिवेणी एक्सप्रेस में भी वेटिंग है। 14308-07 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस भी पैक है। इस ट्रेन में वेटिंग 150 के पार होने के बाद भी यात्री टिकट ले रहे हैं। वहीं 04316 देहरादून-फाफामऊ, 04066 दिल्ली-फाफामऊ, 04528 अंब अंडौरा-फाफामऊ और 05314 कासगंज-झूंसी महाकुंभ विशेष ट्रेनों में भी प्रमुख स्नान तिथियों पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे। सामान्य दिनों में भी प्रयागराज की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं।