पंजाबी संगठन ने कश्मीर में शहीद हुए लोगों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की

वेलकम इंडिया
मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। सनातन धर्म हरि मंदिर कस्बा रोड मोदीनगर में पंजाबी संगठन, मोदीनगर की बैठक हुई। जिसमे संगठन द्वारा पहलगाम कश्मीर में शहीद हुए लोगों को श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की। शान्ति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की एवं दो मिनट का मौन रख सभी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की। गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय ग्रोवर ने कहा कि स्वर्ग जैसे कश्मीर घाटी को आतंकवादियों ने नर्क बना रखा है उनका पूर्ण सफाया होना चाहिए मारे गए। व्यक्ति केवल एक संख्या नहीं है अपितु 26-30 भरे-पूरे परिवार का हिस्सा थे वो सभी अपने परिवारों के सपने और अपने परिवार की जिम्मेदारी लिए हुए थे। पहलगाम कश्मीर में 22 अप्रैल का कायराना आतंकवादी हमला। इस कायराने हमले से पूरे देश में एक शोक की लहर दौड़ गई है। हम सब आज यहां एकत्रित हुए हैं और बड़े भारीमन से उन सभी शहिदों को अपनी भाव श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। भारत सरकार से हमारी प्रार्थना है कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाय न सिर्फ ये पॉच-सात आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जाये बल्कि पूरे कश्मीर घाटी से उनका पूर्ण सफाया करा जाय तथा पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं को भी उनके अंजाम तक पहुंचाया जाय।मृतक परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाए तथा उनके परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी में लगाया जाय। हम पंजाबी संगठन के सभी पदाधिकारी, सदस्य गण पुन: इस घटना की निन्दा करते हैं तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं का अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारों को दुख: सहने की शक्ति प्रदान करे एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शान्ति को लिए प्रार्थना की।