महिलाओं को सुरक्षित माहौल देनापुलिस की पहली प्राथमिकता : एसपी

हाथरस। नवागत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सोमवार को जनपद हाथरस में पुलिस अधीक्षक जनपद हाथरस के पद का चार्ज ग्रहण किया । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से रुबरु हुए। उन्होंने पत्रकारों से बारी बारी से परिचय किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है, उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुसार काम किये जाएगें। हर पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है, फरियादियों की समस्या का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा एवं जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा । साथ ही उपस्थित पत्रकार बन्धुओं से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। चिरंजीव नाथ सिन्हा 1998 में आईपीएस अधिकारी बने। उन्होंने बीए, एमबीए, डिप्लोमा इन इंटरनेशनल ट्रेड मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की है। बाराबंकी में एसपी के पद पर रहने के बाद अब हाथरस में एसपी का चार्ज संभाला है।