ईद-उल-फितर पर मांगी अमन चैन की दुआ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गइ

वेलकम इंडिया
शिकारपुर।सोमवार स्थित ईदगाह पर मौलाना आरिफ के द्वारा नवाज अदा कराई गई। करीरा रोड ईदगाह पर मौलाना अकील ने नवाज अदा कराई व क्षेत्र वासियों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा एकता व देश की खुश हाली के लिए अल्लाह से दुआ की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार पाल, सीओ शिव ठाकुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। एहतियात के तौर पर ड्रोन से नगर क्षेत्र में निगरानी कराई गई इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह द्वारा सभी ईदगाहों पर साफ सफाई करा कर पानी का छिड़काव कराया गया तथा चूना आदि लगवाया गया, पानी आदि की व्यवस्था की कैंप लगाकर ईदउल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। नमाज के दौरान सीओ शिव ठाकुर ने पुलिस बल के पुख्ता इंतजाम किए थे एसडीएम पल पल की ले रहे थे जानकारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई। नमाजियों के लिए हिन्दू समुदाय के लोगों ने जगह जगह पानी की व्यवस्था की गई थी वहीं इस तरह के कार्यों से हिन्दू मुस्लिम भाईचारा एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बसपा नेता इदरीस गाजी शिकारपुर बसपा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह व परमानंद बौद्ध रालोद नेता चौधरी नरेश प्रधान सतीश गौतम सुरेन्द्र सिंह जमील गाजी डॉ कालीचरन, पूर्व सभासद सोनू गौतम चैनपुरा रामबाबू सिंह कालू सिंह ने मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी।